गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Conflict in Vaishali, Bihar
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (15:03 IST)

बिहार के वैशाली में 2 गुटों में संघर्ष, 3 लोगों की मौत, कई घायल

बिहार के वैशाली में 2 गुटों में संघर्ष, 3 लोगों की मौत, कई घायल - Conflict in Vaishali, Bihar
पटना। बिहार में वैशाली जिले के राघोपुर दियारा के सुकुमार गांव में सोमवार को पंचायत के दौरान हुई गोलीबारी में करीब 3 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्‍या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

खबरों के मुताबिक, घटना वैशाली जिले के सुकुमार गांव की है, जहां पंचायत के दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया और बात गोलीबारी तक पहुंच गई। इस दौरान करीब 100 राउंड गोलियां चलीं। गोलीबारी में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

मृतकों की पहचान नाजिर राय, चनारिक राय और पुतुल राय के रूप में हुई है। पुलिस ने गोलीबारी करने वाले 12 लोगों की पहचान की है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापे मार रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। घायलों को पटना के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।