सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cleric arrested for abusing child at orphanage
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जुलाई 2018 (10:35 IST)

अनाथाश्रम में यौन शोषण के आरोप में मौलवी गिरफ्तार, 36 बच्चों को छुड़ाया

अनाथाश्रम में यौन शोषण के आरोप में मौलवी गिरफ्तार, 36 बच्चों को छुड़ाया - cleric arrested for abusing child at orphanage
पुणे। शहर में मुस्लिम अनाथाश्रम से संबद्ध एक मौलवी को बच्चोंं के साथ यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने मदरसे से 36 बच्चों को भी मुक्त करा लिया है।
 
पुलिस ने बताया, इस अनाथालय में रहने वाले अधिकतर बच्चे बिहार से हैं। उनमें से 10 साल के दो बच्चे कुछ दिन पहले परेशान होकर अनाथाश्रम से भाग गए थे। इन बच्चों ने एक एनजीओ कार्यकर्ताओं को बताया कि वह हाल ही में यहां से इसलिए भाग गए थे क्योंकि संस्थान में आने वाले मौलवियों में से एक यौन दुर्व्यवहार करता था। 
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी मौलाना रहीम (21) को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बाल अधिकार कार्यकर्ता डॉ यामिनी आदबे ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी।