गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. car collided with the convoy of west bengal governor
Last Updated : बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (08:45 IST)

दिल्ली में बंगाल के राज्यपाल के काफिले से टकराई कार

cv anand bose
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस के काफिले के एक वाहन को पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में मंगलवार को एक निजी कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के काफिले के वाहन को एक निजी कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
 
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि किसी को कोई नुकसान या चोट की सूचना नहीं है। संबंधित वाहन की पहचान कर ली गई है।
 
इस मामले में कोलकाता में राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। राज्यपाल उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में चले गए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Live Updates : दूसरे दिन भी दिल्ली कूच पर अड़े किसान, शंभू बॉर्डर पर फिर आंसू गैस का इस्तेमाल