मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Building collapsed in Bhiwandi
Written By
Last Updated :भिवंडी , शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (14:34 IST)

बड़ी खबर, भिवंडी में इमारत ढही, एक की मौत

बड़ी खबर, भिवंडी में इमारत ढही, एक की मौत - Building collapsed in Bhiwandi
ठाणे। ठाणे जिले के भिवंडी में चार मंजिला एक इमारत आज ढह गई। इस हादसे में 18 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
 
जिला आपदा प्रबंध नियंत्रण अधिकारी अस्मिता निकम ने बताया कि इमारत के मलबे में कम से कम 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इमारत नवी बस्ती इलाके में थी। क्षेत्रीय आपदा प्रबंध प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने संवाददाताओं को यहां बताया कि नवी बस्ती इलाके में स्थित इमारत सुबह करीब नौ बजे ढह गई।
 
निकम ने बताया कि रुखसाना खान के शव को मलबे से निकाला गया। पांच अन्य लोगों को बचाया गया है, उन्हें सरकारी इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के दलों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है। भिवंडी, ठाणे, नवी मुंबई और कल्याण नगर निकायों के दमकल कर्मचारी भी इस काम में जुटे हैं। (भाषा)
 
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो