गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bijnor
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (10:46 IST)

बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत - Bijnor
बिजनौर। उत्तरप्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में इनोवा कार सवार 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 4 घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धामपुर इलाके में शोरकोट मार्ग पर सुहागपुर गांव के पास रोडवेज की बस और इनोवा कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा सवार 9 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि ये लोग कहां जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इनोवा सवार लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले बताए गए हैं। हादसे की सूचना के बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रेलवे भी लाया गिव अप स्कीम, क्या होगा आप पर असर...