गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar, rain, storm, storm
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जून 2016 (15:53 IST)

बिहार में भारी बारिश से 57 लोगों की मौत

बिहार में भारी बारिश से 57 लोगों की मौत - Bihar, rain, storm, storm
पटना। बिहार में भारी बारिश और आंधी-तूफान के चलते 57 लोगों की मौत हो गई है और 24 अन्य घायल हो गए हैं।
प्रधान सचिव (आपदा प्रबंधन) व्यासजी ने बताया कि मंगलवार से बिहार में आंधी-तूफान के साथ हुई भारी बारिश से 57 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि पटना जिले के विभिन्न हिस्सों में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि बक्सर जिले में पांच लोगों की मौत हुई है।
 
नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, पूर्णिया में 4-4 लोगों की मौत हुई है जबकि कटिहार, सहरसा और सारण जिलों में 3-3 लोगों की मौत हुई है।
 
उन्होंने बताया कि भागलपुर, मुंगेर, समस्तीपुर जिलों में 2-2 लोगों की मौत हुई है जबकि बांका, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण जिलों में 1-1 मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 3 अन्य मौतें अन्य इलाकों में हुई हैं।
 
प्रधान सचिव ने बताया कि विभिन्न जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं में 24 अन्य लोग घायल हो गए तथा 13 पशुओं की भी मौत हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा और कुछ मामलों में प्रभावित परिवारों को पहले ही आर्थिक सहायता मुहैया करा दी गई है। व्यासजी ने बताया कि घायल लोगों के मामले में चोट की गंभीरता के आधार पर मुआवजे की राशि तय की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#webviral 100 टन की ट्रेन से अधिक ताकतवर लैंड रोवर, वीडियो हुआ वायरल