कांग्रेस सांसद पुनिया, बब्बर समेत 30 नेता पुलिस हिरासत में
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ कैंडल मार्च में शामिल होने यहां आ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद पीएल पुनिया और उत्तरप्रदेश कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर समेत 30 लोगों को पुलिस ने रविवार देर शाम हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुनिया, कांग्रेस के प्रदेश अघ्यक्ष राज बब्बर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुके पूर्व विधायक अजय राय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा समेत कांग्रेस के 30 नेताओ को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेताओं को बीएचयू के मुख्य द्वार पर आयोजित कैंडल मार्च पर स्थल पर पहुंचने के करीब 25 किलोमीटर पहले हिरासत में लिया। नेताओं को वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में गिलट बाजार पुलिस चौकी के पास हिरासत में लिया। अपने नेताओं की 'गिरफ्तारी' खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंच गए।
कांग्रेस कार्यकाओं ने अपने नेताओं को हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ में नारेबाजी करने लगे।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेताओं के अलावा बीएचयू परिसर में धरने पर बैठे 20 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। (वार्ता)