गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bharat Telugu actor
Written By
Last Updated : रविवार, 25 जून 2017 (14:57 IST)

सड़क हादसे में तेलुगू अभिनेता रवि तेजा के भाई की मौत

सड़क हादसे में तेलुगू अभिनेता रवि तेजा के भाई की मौत - Bharat Telugu actor
हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद के पास शम्साबाद इलाका में कार के एक लॉरी से टकरा जाने के कारण तेलुगू अभिनेता रवि तेजा के भाई भरत की मौत हो गई।
 
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस थाना के इंस्पेक्टर एम महेश ने बताया कि बीती रात शम्साबाद में कोठवालगुडा के पास बाहरी रिंग रोड पर भरत :45: की कार एक लॉरी से टकरा गई।
 
उन्होंने बताया कि शम्साबाद से गचिबोवली की ओर जा रहे भरत की मौके पर ही मौत हो गई। वह खुद कार चला रहे थे और घटना के वक्त कार में अकेले थे। उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया था।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या यह शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला है, महेश ने बताया, 'मृतक का विसरा जांच के लिये फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जायेगा.. फिलहाल पोस्टमॉर्टम जारी है।' पुलिस ने बताया कि हादसे से पहले लॉरी खराब हो गयी थी और इसी कारण उसे सड़क किनारे खड़ा किया गया था।
 
इंस्पेक्टर ने बताया कि अन्य वाहनों के लिए एहतियाती संकेत दिए बगैर लॉरी को वहां खड़ा करने के संबंध में लॉरी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्कूल इमारत में छिपे लश्कर के दोनों आतंकवादी ढेर