10वीं बार गर्भवती हुई महिला की मृत बच्चे को जन्म देने के बाद मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के बीड़ जिले में 10वीं बार गर्भवती हुई 38 वर्षीय महिला की प्रसव के दौरान अधिक रक्तस्राव होने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मीरा येखंडे ने शनिवार को बीड़ के मजालगांव शहर के सरकारी अस्पताल में एक मृत बालक को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि महिला की पहले ही 7 बेटियां थीं लेकिन उसके परिवार को बेटा चाहिए था। महिला पान की दुकान चलाती थी। उन्होंने बताया कि महिला ने 2 बार गर्भपात भी कराया था लेकिन परिवार के दबाव में वह एक बार फिर गर्भवती हुई।
अधिकारी ने कहा कि मीरा को शनिवार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मृत बच्चे को जन्म देने के बाद अधिक रक्तस्राव के कारण उसने दम तोड़ दिया और हमने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है। मीरा की 7 बेटियों में से 1 बेटी की भी मौत हो चुकी है। (भाषा)