• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bahubali SS Rajamouli Venkaiah Naidu
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (20:29 IST)

‘बाहुबली’ने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया

‘बाहुबली’ने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया - Bahubali SS Rajamouli  Venkaiah Naidu
हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने एसएस राजामौली की नवीनतम फिल्म ‘बाहुबली 2-द कन्क्लूजन’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म भारतीय सिनेमा को नई उंचाइयों तक ले गया है।  उन्होंने कल फिल्म देखी और इसकी तुलना हॉलीवुड की फिल्म ‘द टेन कमांडेंट्स’ से की। वेंकैया ने कहा कि इसमें शानदार विजुअल के प्रयोग हैं, जो हॉलीवुड की फिल्म ‘बेन हूर’ और ‘टेन कमांडेंट्स’जैसा अनुभव देती हैं। 
 
सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि मैं फिल्म के कैनवास, निर्देशक राजामौली के साहस, चरित्र, प्रोडक्शन की गुणवत्ता से आश्चर्यचकित हूं और इस तरह के वैश्विक गुणवत्ता वाली फिल्म बनाने में भावना और तकनीकी के मिश्रण की प्रशंसा करता हूं।
 
उन्होंने कहा कि फिल्म भारतीय फिल्म को पूरी तरह नई ऊंचाइयों पर ले गया है और क्षेत्रीय भाषा (तेलुगु) की टीम से होना और प्रशंसनीय है। मैंने राजामौली से मुलाकात की है। उन्होंने साबित किया है कि उनमें हॉलीवुड के निर्देशकों से प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें
काइनेटिक ने लांच किया लीथियम आयन बैटरी थ्री व्हीलर