• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Atm throws 2000 rs note in place of 100
Written By
Last Updated :जहानाबाद , रविवार, 5 अगस्त 2018 (00:07 IST)

एटीएम से 100 की जगह निकलने लगे 2000 के नोट, बैंक को लगा लाखों का झटका

Atm
जहानाबाद। एटीएम से पैसे निकालने गए लोग उस समय खुशी से उछल पड़े जब एक एटीएम से 100 रुपए की जगह 2000 के नोट निकलने लगे। देखते ही देखते लोग इस एटीएम पर टूट पड़े और लोगों ने 8 लाख 72 हजार रुपए निकालकर एटीएम को खाली कर दिया। 
 
इंडियन बैंक जहानाबाद शाखा के एटीएम से सौ रुपए की जगह अचानक दो हजार रुपए निकलने लगे। ऐसा एटीएम में तकनीकी खराबी और बैंककर्मियों की लापरवाही की वजह से हुआ है।
 
बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ही एटीएम की सर्विसिंग हुई थी और शुक्रवार की शाम एटीएम से दो हजार के नोटों की बारिश हुई, जिसका फायदा लोगों ने उठाया। पांच घंटे के भीतर कई ग्राहकों ने निकासी की, जिन्हें सौ रुपए के बदले दो हजार के नोट मिले। इनमें से एक ग्राहक ने लगातार नौ बार मे 72 हजार की निकासी की है।
 
शाखा प्रबंधक को रात के दस बजे इसकी सूचना मिली तो वो तत्काल एटीएम पहुंचे और एटीएम को बंद कराया लेकिन तबतक लोगों ने एटीएम खाली कर दिया था।