• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assembly elections in Jammu and Kashmir soon
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मई 2022 (11:53 IST)

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द, आज होगी परिसीमन आयोग की बैठक

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द, आज होगी परिसीमन आयोग की बैठक - Assembly elections in Jammu and Kashmir soon
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्‍द होंगे। चुनाव को लेकर परिसीमन आयोग का काम लगभग पूरा हो गया है।ऐसा माना जा रहा है कि जम्मू में 43 सीटें होंगी, जबकि कश्मीर घाटी से 47 सीटें निर्धारित की गई हैं।

खबरों के अनुसार, आज चुनाव आयोग को परिसीमन आयोग अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है। इसके पीछे वजह ये है कि 6 मई को परिसीमन आयोग का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस संबंध में आज परिसीमन आयोग की बैठक भी होने जा रही है। माना जा रहा है कि परिसीमन में भारी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

नए विधानसभा में कश्मीरी पंडितों के लिए आरक्षित सीटें होंगी जिन पर कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधियों को मनोनीत किया जाएगा। गौरतलब है कि कुल 90 सीटों में अनुसूचित जनजाति के लिए 9 और अनुसूचित जाति के लिए 7 सीट का प्रावधान है।
ये भी पढ़ें
मेरठ की सड़क पर महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिसकर्मियों पर फेंकी चप्पल