मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Another act of self proclaimed cow protectors in Haryana, 2 people beaten and thrown into canal, one died
Last Updated : मंगलवार, 4 मार्च 2025 (17:14 IST)

हरियाणा में स्वयंभू गौरक्षकों की एक और करतूत, 2 लोगों को पीटकर नहर में फेंका, एक की मौत

हरियाणा में स्वयंभू गौरक्षकों की एक और करतूत, 2 लोगों को पीटकर नहर में फेंका, एक की मौत - Another act of self proclaimed cow protectors in Haryana, 2 people beaten and thrown into canal, one died
cow protectors beat up two people In Haryana: हरियाणा के पलवल जिले में कथित तौर पर कुछ गौरक्षकों ने दो लोगों की पिटाई कर उन्हें नहर में फेंक दिया, जिससे एक पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मामले के 11 आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सितंबर 24 में भी कथित गौरक्षकों ने आर्यन मिश्रा नामक एक 12वीं के छात्र की हत्या कर दी थी। 
 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने 22 फरवरी को गौ तस्करी के संदेह में पलवल जिले में एक ट्रक को रोका था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मवेशियों को राजस्थान से लखनऊ लेकर जा रहा था, तभी रात के अंधेरे में चालक रास्ता भूल गया और हरियाणा के पलवल पहुंच गया, जहां यह घटना घटी।
 
ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को बुरी तरह पीटा : बाइक सवार आरोपियों ने ट्रक चालक और हेल्पर को रोककर उनकी बुरी तरह पिटाई की और बाद में उन्हें नहर में फेंक दिया। पलवल के पुलिस उपाधीक्षक (अपराध) मनोज वर्मा ने मंगलवार को बताया कि ट्रक चालक बालकिशन तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया, लेकिन हेल्पर संदीप का शव रविवार को नहर से निकाला गया।
 
11 में से 5 आरोपी गिरफ्तार : अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवराज, निखिल, नरेश, पवन और पंकज के रूप में हुई है जो पलवल, गुरुग्राम और नूंह जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि संदीप के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसे कई गंभीर चोटें आई थीं। वर्मा ने बताया कि चालक ने गायों के परिवहन से संबंधित कुछ दस्तावेज दिखाए जिनका सत्यापन किया जा रहा है।
 
सितंबर में भी हुई थी घटना : हरियाणा में ही 23 अगस्त की रात दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गढ़पुरी टोल के पास करीब 30 किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा कर गौरक्षकों के एक समूह ने 12वीं कक्षा के एक छात्र आर्यन मिश्रा को गोली मार दी। आरोपियों ने उसे गौ तस्कर समझ लिया था। आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो एसयूवी में सवार कुछ संदिग्ध पशु तस्कर शहर में रेकी कर रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने आर्यन मिश्रा और उसके दोस्तों शैंकी और हर्षित को पशु तस्कर समझ लिया था। आरोपियों के नाम सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा और आदेश थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala