• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amit Shah
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जुलाई 2018 (21:36 IST)

शाह के काफिले के सामने कूदने वाली युवतियों को जेल भेजा

शाह के काफिले के सामने कूदने वाली युवतियों को जेल भेजा - Amit Shah
इलाहाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इलाहाबाद दौरे में उनके काफिले के सामने कूदने वाली 2 युवतियों और 1 युवक को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को धूमनगंज क्षेत्र में शाह के काफिले के आगे 1 युवक और 2 युवतियां कूद गई थीं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
 
धूमनगंज थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुद को सपा की छात्र इकाई के सदस्य बताया। ये लोग काला झंडा दिखा रहे थे और काफिले के आगे कूद गए। शांति भंग करने के लिए इन्हें शुक्रवार को बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया और शनिवार को जेल भेज दिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि शाह अगले साल यहां लगने जा रहे कुंभ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना के साथ यहां यमुना तट पर स्थित पंचदसनाम जूना अखाड़ा के पास निर्मित मौजगिरि घाट का शुक्रवार को उद्घाटन करने आए थे। (भाषा)