गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amarnath Yatra
Written By
Last Updated :जम्मू , सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (08:38 IST)

अमरनाथ यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, ऑनलाइन करें बुकिंग

अमरनाथ यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, ऑनलाइन करें बुकिंग - Amarnath Yatra
वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 25 अप्रैल से शुरू होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उमंग नरुला ने कहा कि इस साल की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
 
उन्होंने कहा कि एसएएसबी ने यूटीएयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड को नीलग्राथ-पंजतरनी-नीलग्राथ सेक्टर और हिमालयन हेलीसर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को पहलगाम-पंजतरनी-पहलगाम सेक्टर के लिए सेवा प्रदाता के तौर पर चुना है। यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है, जो 7 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी। (एजेंसी)