सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. akhilesh yadav
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 5 अगस्त 2018 (19:58 IST)

तोड़फोड़ करने वालों से अखिलेश नाराज, रखा 11 लाख का इनाम

तोड़फोड़ करने वालों से अखिलेश नाराज, रखा 11 लाख का इनाम - akhilesh yadav
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आबंटित सरकारी बंगले में अवैध निर्माण और तोड़फोड़ कराने के आरोपों से घिरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को तोड़फोड़ के जिम्मेदार लोगों पर 11 लाख रुपए का इनाम घोषित किया।
 
अखिलेश ने 'छोटे लोहिया' के नाम से मशहूर रहे समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयन्ती पर यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उनके सरकारी बंगला खाली करने के बाद रात में कुछ लोग हथौड़े और कुदाल लेकर वहां गए थे।
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिस इनाम घोषित करती है.....हम पत्रकार साथियों से कहेंगे कि उस रात कुछ चैनल के लोग भी कैमरा लेकर वहां गए थे। आप तोड़फोड़ करने वालों के नाम बता दो, हम समाजवादी लोग दो-दो हजार रुपए इकट्ठा करके 11 लाख रुपए का इनाम दे देंगे।
 
मालूम हो कि अखिलेश को पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर लखनऊ में आबंटित किया गया बंगला उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के अनुपालन में खाली कराया गया था। उसके बाद उसमें तोड़फोड़ की तस्वीरें सामने आई थीं। इसे लेकर अखिलेश पर आरोप लगाए गए थे।
 
लोकनिर्माण विभाग द्वारा हाल में पेश की गई जांच रिपोर्ट में बंगले में करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का अवैध निर्माण कराए जाने का जिक्र किया गया है। हालांकि सपा ने इन आरोपों को गलत बताते हुए इसे अखिलेश को बदनाम करने की साजिश करार दिया है।
 
अखिलेश ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी-कभी आरक्षण की बात करते हैं। हमें इसकी खुशी है लेकिन आप हमारे बीच नफरत फैलाते हैं। सवाल यह है कि हमारे निषाद, बाथम, केवट इत्यादि समाज के लोगों को कुछ नहीं मिला। हम चाहते हैं कि इन पिछड़ी जातियों को आबादी के हिसाब से अधिकार दे दिया जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मतदाताओं की तस्वीरें नहीं लेती वीवीपैट, चुनाव आयोग ने दी सफाई