• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Air India Dubai
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (21:08 IST)

दुबई जाने वाली एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, यात्री सुरक्षित

दुबई जाने वाली एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, यात्री सुरक्षित - Air India Dubai
कोझिकोड। दुबई जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में शामिल 190 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सोमवार को उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब उड़ान भरने के दौरान इंजन के नाकाम होने के बाद हवाईपट्टी पर विमान अचानक झटके से घूम गया।
 
हवाई अड्डा निदेशक के. जनार्धन ने बताया कि उड़ान एआई-सी 937 के पायलट ने पूर्वाह्न 11 बजकर 35 मिनट पर विमान को हवाईपट्टी पर ले जाने के ठीक बाद और उड़ान भरने से पहले बाएं इंजन में समस्या पाई, तभी यह घटना हुई।
 
उन्होंने बताया कि इंजन में गड़बड़ी के चलते विमान हवाईपट्टी पर मध्य रेखा से बाईं ओर करीब 30 मीटर मुड़ गया और इसके अंदरूनी बाएं टायर ने हवाईपट्टी के एक लैंप को टक्कर मार दी और टायर फट गया। हालांकि पायलट विमान पर नियंत्रण रखने में कामयाब रहा।
 
निदेशक ने बताया कि सभी 191 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और उन्हें हवाई अड्डा प्रतीक्षालय में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इंजन में कुछ गड़बड़ी थी और इंजन के नाकाम होने के बाद इसके अंदरूनी हिस्से टुकड़े-टुकड़े हो गए और हवाई पट्टी पर बिखर गए। उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी को साफ करने में करीब डेढ़ घंटा लगा और चार उड़ानें प्रभावित हुई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नक्सलियों का बड़ा हमला, 26 जवान शहीद