• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Actress VJ Chitra commits suicide
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (10:24 IST)

अभिनेत्री वीजे चित्रा ने की आत्‍महत्‍या, होटल के कमरे में मिला शव

अभिनेत्री वीजे चित्रा ने की आत्‍महत्‍या, होटल के कमरे में मिला शव - Actress VJ Chitra commits suicide
नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री वीजे चित्रा आज सुबह एक होटल में मृत पाई गईं। अभिनेत्री चित्रा ने चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने हाल ही में चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई की थी।

खबरों के अनुसार, अभिनेत्री वीजे चित्रा ने चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चित्रा अपने मंगेतर के साथ ही रह रही थीं। होटल के कमरे में उनका शव लटका पाया गया है। ईवीपी फिल्म सिटी में शूटिंग करने के बाद चित्रा रात करीब 2:30 बजे होटल लौटी थीं।

अभिनेत्री के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अभिनेत्री चित्रा की मौत पर अब तक उनके परिवार या दोस्तों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा महज 28 साल की थीं।

चित्रा को पांडियन स्टोर्स के सीरियल में उनके किरदार के लिए जाना जाता है, जो फिलहाल विजय टीवी पर प्रसारित होता है। पुलिस एक्ट्रेस की मौत के कारणों का पता लगा रही है।
ये भी पढ़ें
16 दिसंबर : विजय दिवस पर जानिए, इस खास दिन की 10 ऐतिहासिक बातें