• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. abusive behavior with a minor girl
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 नवंबर 2021 (16:32 IST)

प्रेमी के साथ भागने पर नाबालिग लड़की का सिर मूंडा, चेहरे पर पोती कालिख

प्रेमी के साथ भागने पर नाबालिग लड़की का सिर मूंडा, चेहरे पर पोती कालिख - abusive behavior with a minor girl
पाटन (गुजरात)। गुजरात के पाटन जिले के एक गांव में एक व्यक्ति के साथ भाग जाने पर 14 वर्षीय एक बालिका का कुछ ग्रामीणों ने कथित रूप से सिर मूंड दिया तथा उसके चेहरे पर कालिख पोतकर उसे घुमाया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हारजी गांव में 10 नवंबर को कथित तौर पर हुई इस घटना के सिलसिले में अब तक कम से कम 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि वादी जनजाति के लोगों ने लड़की को अपने प्रेमी के साथ भाग जाने पर दंडस्वरूप उसका सिर मूंड दिया एवं उसके चेहरे पर कालिख पोत दी। इन लोगों का दावा है कि लड़की ने अपनी हरकत से उनकी जनजाति को बदनाम किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें लोग उसे 'शुद्ध करने' के रिवाज के तौर पर उसका सिर मूंडते हुए और उसके चेहरे पर कालिख पोतते नजर आ रहे हैं और लड़की रोती-चिल्लाती दिख रही है। ग्रामीणों ने लड़की और उसके प्रेमी को दंड के तौर पर गांव में घुमाया भी। पुलिस के अनुसार उसके शीघ्र बाद लड़की के परिवार ने उसे उसी जनजाति के एक अन्य पुरुष से शादी के लिए बाध्य किया।
 
पुलिस अधीक्षक (पाटन) अक्षयराज मकवाना ने कहा कि हमने इस सिलसिले में 35 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ लड़की भागी थी, उसके विरुद्ध भादंसं के अंतर्गत बलात्कार एवं बाल यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें
रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा- मणिपुर हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा