• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 78 cows died in cowshed in Rajasthan
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 नवंबर 2020 (19:11 IST)

राजस्थान : गौशाला में 78 गायों की मौत, जांच के लिए भेजा चारे का नमूना

Gaushala
जयपुर। राजस्थान के चुरू जिले की एक गौशाला में शुक्रवार शाम से अब तक 78 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है। यह घटना सरदारशहर में बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गौशाला की है।

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार शाम के बाद से इस गौशाला में 78 गायों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य भी बीमार हैं। पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि गौशाला में शुक्रवार शाम को गाएं अचानक बीमार होने लगी। रात में 78 गायों ने दम तोड़ दिया। कुछ और गाएं भी बीमार हैं। हालांकि उनमें से ज्यादातर की हालत ठीक है।

उन्होंने बताया कि संभवत: कुछ विषाक्त चीज खाने के कारण ऐसा हुआ। चारे के नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पलानीस्वामी का ऐलान- जारी रहेगा भाजपा के साथ गठबंधन, शाह ने की तमिलनाडु सरकार की तारीफ