• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 run over by train in andhra pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (08:01 IST)

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, 6 लोगों की ट्रेन से कुचलकर मौत

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, 6 लोगों की ट्रेन से कुचलकर मौत - 6 run over by train in andhra pradesh
अमरावती। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे, जब बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी। उन्होंने कहा कि छह लोग विपरीत दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
 
श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जी आर राधिका ने बताया, 'अब तक हमने छह शवों की पहचान कर ली है। राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए।'
 
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
 
ये भी पढ़ें
रूस से तेल खरीदी पर अमेरिका 'नरम', कहा- भारत ने नहीं तोड़ा नियम