• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 Pakistani terrorists killed in Kulgam
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (23:47 IST)

कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, 3 दिन में चौथी मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए

कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, 3 दिन में चौथी मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए - 3 Pakistani terrorists killed in Kulgam
जम्मू। लगातार तीसरे दिन कश्मीर में हुई चौथी मुठभेड़ में सोमवार को भी 2 आतंकी ढेर कर दिए गए। 3 दिनों में  5 आतंकी मारे जा चुके हैं जिनमें 3 पाकिस्तानी नागरिक थे।

 
कश्मीर के आईजी के विजय कुमार ने बताया कि अभी तक जारी मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 1 पाकिस्तानी आतंकी (कोड नाम चाचा) और 1 स्थानीय आतंकी मारा गया है। इस मुठभेड़ में पुलिस के 2 जवान भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के खुरबतपोरा इलाके में एक जगह पर आतंकी के छिपने की खबर मिली थी। सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान आतंकियों के खिलाफ छेड़ा और फिर उनमें से 2 को मार डाला। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर मुठभेड़ें दक्षिण कश्मीर में हुई हैं, जहां जून के अंत में वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है।