• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 houses set on fire in Manipur
Written By
Last Updated :इंफाल , बुधवार, 2 अगस्त 2023 (14:37 IST)

Manipur violence: जवानों की ड्यूटी बदलने के दौरान खाली पड़े घरों में लगाई आग

Manipur violence: जवानों की ड्यूटी बदलने के दौरान खाली पड़े घरों में लगाई आग - 2 houses set on fire in Manipur
Manipur violence: मणिपुर (Manipur) के इंफाल पश्चिम जिले में बुधवार तड़के अज्ञात लोगों ने एक विशेष समुदाय (particular community) के 2 खाली घरों में आग लगा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना लंगोल इलाके की है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
अधिकारी ने बताया कि चूंकि यहां रहने वाले लोग घर छोड़कर जा चुके थे इसलिए सेना के जवान घरों की सुरक्षा कर रहे थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों को घरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी थी। अधिकारी ने बताया कि सेना और सीआरपीएफ जवानों के आपस में ड्यूटी बदलने के दौरान उपद्रवियों ने घरों में आग लगा दी।
 
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में 3 मई को 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में मेइती समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं, वहीं नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे अधिकतर पर्वतीय जिलों में रहते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta