सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1621 people died due to lightning in Odisha in 4 years
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (17:11 IST)

ओडिशा में 4 साल में बिजली गिरने से 1621 लोगों की मौत

odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने बताया कि राज्य में पिछले 4 साल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1621 लोगों की मौत हो गई।

विधानसभा में एक लिखित जवाब में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी ने शुक्रवार को बताया कि ये मौत 2017-18 के बीच में हुई हैं और मृतकों के परिजन को चार लाख रुपए तक का मुआवजा दिया गया। मयूरभंज में सबसे ज्यादा 161, गंजाम में 123, क्योंझर में 119 और बालासोर में 109 लोगों की मौत हुई।

मरांडी ने बताया कि पिछले चार साल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 73 लोग घायल हुए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 12 लोग मल्कानगिरि में घायल हुए।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से होने वाली मौत को रोकने के लिए किए गए उपाय के बारे में मंत्री ने बताया कि सरकार ने अर्थ नेटवर्क्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। जिसके तहत आठ सेंसर लगाए गए हैं, जिससे लोगों को चेतावनी जारी की जा सके।(भाषा)