खंडवा में बड़ा हादसा : आकाशीय बिजली की चपेट में आए 13 लोग, घायलों में बच्चे भी
हरसूद। खंडवा के हरसूद में रविवार दोपहर बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिर गई। मीडिया खबरों के मुताबिक इसकी चपेट में 13 लोग आ गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे के आसपास गांव बैड़िया खाल में आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली। मौके पर जाकर सभी घायलों को इलाज के लिए हरसूद अस्पताल लाया गया।
खबरों के मुताबिक सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घायलों में मजूदर लोग व उनके बच्चें भी शामिल है। सभी खेत पर काम कर रहे थे।