• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. रक्षा बंधन
  4. Raksha Bandhan Gifts
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2024 (12:31 IST)

इस बार रक्षाबंधन पर भाई को दें ये उपहार, जिससे त्योहार बन जाए यादगार

राखी पर भाई के लिए बेस्ट रहेंगे ये गिफ्ट ऑप्शन्स, खुश हो जाएगा प्यारा भैया

Raksha Bandhan Gift Ideas
Raksha Bandhan Gift Ideas
 
हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व विशेष महत्व रखता है। इस पर्व को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। रक्षाबंधन का पर्व प्रतिवर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस विशेष दिन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इस वर्ष रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। 

राखी से 15 दिन पहले से हम लोग इसकी तैयारियां शुरु कर देते हैं। राखी खरीदना, अपने लिए नए कपड़ों, जूलरी से लेकर पकवानों की लिस्ट तक, सभी कुछ ख़ास रहता है। भाई बहन के इस त्यौहार पर बहनें भी अपने भाइयों को कुछ ऐसा तोहफा देना चाहिए जो उन्हें हमेशा याद रहे। हालांकि कितना भी महंगा या बड़ा गिफ्ट आपके भाई के लिए आपका प्यार नहीं बयां कर सकता है, लेकिन इसके जरिए आप अपना स्नेह जाहिर कर सकती हैं।

यूं तो आपके पास कुछ ऑप्शन्स होंगे ही, शायद आपने गिफ्ट के बारे में प्लानिंग करना शुरू भी कर दिया हो, लेकिन कई बार हम अधिक ऑप्शन होने पर या कई ऑप्शन ना होने के कारण कंफ्यूज़ रहते हैं कि भईया के लिए क्या सही गिफ्ट रहेगा। आइए हम आपको कुछ आइडियाज़ दे देते हैं कि आप राखी पर अपने भाई को क्या गिफ्ट कर सकती हैं: ALSO READ: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन 2024 के शुभ मुहूर्त, जानें कब रहेगी भद्रा और पंचक

1. हैंड ग्रिप स्ट्रेंदन बंडल
अगर आपका भाई जिमिंग करता है या फिटनेस फ्रीक (fitness freak) है तो आप उसे हैंड ग्रिप स्ट्रेंदन बंडल दे सकती हैं। यह उसे ऑफिस या कॉलेज के स्ट्रेस को कम करने में हेल्प करेगा, साथ ही उनकी हैंड ग्रिप भी मजबूत होगी।

2. ग्रूमिंग किट
अपनी बॉडी को ग्रूम करना किस को पसंद नहीं होता। इसलिए आप भी अपने भाई को इस राखी के मौके पर ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर सकती हैं। इसके जरिए वो दिनभर की थकान के बाद अपनी स्किन, हेयर और बीयर्ड आदि की केयर कर सकें।

3. कॉफी मग
रक्षाबंधन है तो क्यों ना आप भाई को स्पेशल गिफ्ट दें। आजकल खूबसूरत डिजाइन में राखी के लिए खासतौर पर गिफ्ट सेट आता है जो खूब ट्रेंड में भी हैं। आप भी इन्हें अपने ऑप्शन में रख सकती हैं। इसमें आप भाई की फोटो या पसंदीदा कोई कोट भी बनवा सकती हैं।

4. जिम मेंबरशिप
हर बहन अपने भाई को हमेशा फिट और हेल्दी देखना चाहती है। जब आप भी ऐसा ही चाहती हैं तो क्यों ना राखी के ओकेज़न पर आप उन्हें फिट रहने का जरिया गिफ्ट करें। जिम मेंबरशिप बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन होगा।

5. गिफ्ट वाउचर/ कार्ड
आजकल जब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है तो आप गिफ्ट्स भी ऑनलाइन दे सकती हैं। अगर आपका भाई आपसे दूर है तो आप उसे गिफ्ट वाउचर, या गिफ्ट कार्ड दे सकती हैं जिसके लिए आपको ज्यादा सोचना भी नहीं पड़ेगा और स्टोर जाकर मेहनत भी नहीं करनी होगी।

 
6. स्पोर्ट जर्सी
ऐसा कई बार हुआ होगा कि भाई ने अपना फेवरेट स्पोर्ट्स मैच देखने के लिए आपसे रिमोट छीना हो और आपको आपका सीरियल या मूवी ना देखने दी हो, लेकिन ये ही तो यादें होती हैं। आप भाई को उसके फेवरेट स्पोर्ट्स में फेवरेट टीम या प्लेयर की स्पोर्ट जर्सी दे सकती हैं।

7. स्पा/ग्रूमिंग सेशन मेंबरशिप
केवल हमें ही नहीं बल्कि आपके भाई को भी पेंपर और ग्रूमिंग का हक है । इसलिए आप अपने भाई के लिए स्पा या ग्रूमिंग सेशन का अपॉइंटमेंट बुक कर सकती हैं। अगर आपका भाई उन ‘मैनली’ लड़कों में से हैं जिन्हें स्पा या ग्रूमिंग कराने में शर्म महसूस होती है तो आजकल ऐसी कई सर्विस उपलब्ध हैं जिनमें होम स्पा ऑप्शन होता है।

8. ईयरबड्स
अगर आपके भाई को म्यूज़िक सुनना पसंद है तो आप उनके लिए एक पेयर अच्छे और टिकाऊ ईयरफोन्स, हेडफोन्स या फिर ईयरबड्स गिफ्ट कर सकती हैं।