शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Gajendra Singh Shekhawat's statement regarding elections in Rajasthan
Written By
Last Updated :जयपुर , बुधवार, 8 नवंबर 2023 (15:41 IST)

शेखावत बोले, राजस्थान में BJP आ रही और Congress का जहाज डूब रहा

शेखावत बोले, राजस्थान में BJP आ रही और Congress का जहाज डूब रहा - Gajendra Singh Shekhawat's statement regarding elections in Rajasthan
Rajasthan Assembly Elections: केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने बुधवार को दावा किया कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत दर्ज करेगी। उल्लेखनीय है विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के कई लोगों ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
 
इसकी ओर इशारा करते हुए शेखावत ने पार्टी के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के तहसील कार्यालय और जिला कार्यालय से लेकर प्रदेश कार्यालय तक प्रतिदिन हजारों लोग भाजपा के परिवार से जुड़ रहे हैं। यह इस बात का परिचायक है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में आ रही है और कांग्रेस का जहाज डूब रहा है।
 
शेखावत ने कहा कि इस डूबते जहाज को छोड़कर कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह तय है कि भाजपा आएगी, कांग्रेस जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा की 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए बयान पर माफी मांगे जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब अनर्गल बयान देने वालों के माफी मांगने का सिलसिला शुरू हो गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में हार का अहसास होने पर कांग्रेस ने राहुल गांधी को फ्री कर केदारनाथ भेज दिया: CM योगी आदित्यनाथ