• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  4. PM Modi in Pathankot
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (12:46 IST)

पठानकोट में मोदी बोले- खुशहाल और हंसता हुआ पंजाब बनाएंगे

पठानकोट में मोदी बोले- खुशहाल और हंसता हुआ पंजाब बनाएंगे - PM Modi in Pathankot
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पठानकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वाहे गुरु जी की फतेह के उद्घोष को लेकर हम ये फतेह रैली कर रहे हैं। अपने संतों, अपने गुरुओं की वाणी पर चलकर ही हम 21वीं सदी का नवां पंजाब बनाएंगे। उन्होंने कहा कि खुशहाल और हंसता हुआ पंजाब बनाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि आज संत रविदास जी की भी जयंती है। यहां आने से पहले मैं दिल्ली में गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर आया हूं। आशीर्वाद लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार वही कर रही है जो संत रविदास कह गए थे।
 
उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का एक दोहा है 'ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न। छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न' मतलब मैं एक ऐसा राजा चाहता हूं जिसके राज में सभी को अन्न मिले, हर कोई एक समान होकर रहे, जब ऐसा होगा तो स्वाभाविक रूप से रविदास जी प्रसन्न होंगे ही।
 
पीएम मोदी ने कहा कि मैं पठानकोट की इस पवित्र धरती से मुक्तेश्वर महादेव मंदिर और अमृतसर के दुर्गयांना मंदिर को प्रणाम करता हूं। ये धरती हरमंदिर साहिब और करतारपुर साहिब की भी धरती है। इस पवित्र धरती से मैं सभी गुरुओं को नमन करता हूं।
 
उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि काशी में संत रविदास मंदिर परिसर में हमने बहुत बड़ा भव्य लंगर हॉल श्रद्धालुओं को अर्पित किया।
ये भी पढ़ें
पठानकोट में पीएम मोदी को याद आया करतारपुर, कहा- कांग्रेस ने गवाएं 3 मौके