रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. पंजाब
  4. bhagwant mann
Written By

चुनावी सभा में टल्ली होकर पहुंचे भगवंत मान

प्रशांत भूषण का सनसनीखेज आरोप

चुनावी सभा में टल्ली होकर पहुंचे भगवंत मान - bhagwant mann
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी और जनमानस की जनहित याचिकाओं की पैरोकारी करने वाले जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने आम आदमी पार्टी (आप) के संगरूर से सांसद भगवंत मान पर पंजाब में शराब के नशे में जनसभा संबोधित करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया है।
उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के लिए सक्रिय भूषण ने एक अखबार की क्लीपिंग पर सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि आप के स्टार प्रचारक अपनी ही चुनाव सभा में नशे में टल्ली होकर पहुंचे। आम आदमी पार्टी पंजाब को नशा मुक्त बनाने के बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन दिल्ली में  शराब के ठेकों की भरमार की है।
 
गौरतलब है कि केजरीवाल के एक अन्य पूर्व सहयोगी योगेन्द्र यादव ने स्वराज इंडिया के जरिए दिल्ली में 'आप' पार्टी की सरकार के शराब ठेकों को लेकर आंदोलन चलाया था। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
अमूल्य पटनायक दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त