सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Plan to protect devotees from cyber criminals in Prayagraj Maha Kumbh
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (11:58 IST)

Maha Kumbha: श्रद्धालुओं को साइबर अपराधियों से बचाने का सीएम योगी का निर्देश

Maha Kumbha: श्रद्धालुओं को साइबर अपराधियों से बचाने का सीएम योगी का निर्देश - Plan to protect devotees from cyber criminals in Prayagraj Maha Kumbh
Prayagraj Maha Kumbha: प्रयागराज (Prayagraj) में अगले महीने आयोजित होने वाले महाकुंभ (Maha Kumbha) में श्रद्धालुओं को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए बहुआयामी रणनीति बनाई गई है। महाकुंभ में पूरे विश्व से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
 
'साइबर सुरक्षित' महाकुंभ बनाने के निर्देश : पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'डिजिटल महाकुंभ' को 'साइबर सुरक्षित' महाकुंभ बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर उत्तरप्रदेश पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की रणनीति बनाई है।ALSO READ: पीएम मोदी ने बताया, महाकुंभ में कैसे होगा AI chatbot का इस्तेमाल?
 
उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रयागराज में साइबर विशेषज्ञों और पुलिस के आला अधिकारियों की एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र में बैठक हुई जिसमें कुछ साइबर विशेषज्ञ डिजिटल माध्यम से भी जुड़े रहे।
 
बहुआयामी रणनीति बनाई : कुमार ने कहा कि महाकुंभ में साइबर अपराध से लड़ने के लिए हमने एक बहुआयामी रणनीति बनाई है जिसमें पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान)- कानपुर जैसे विशेषज्ञ संस्थानों से साइबर विशेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है।ALSO READ: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्‍मीद
 
उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज जोन) भानु भास्कर की अध्यक्षता में हुई बैठक में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर, अपर पुलिस महानिदेशक (साइबर अपराध), पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज रेंज), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला एवं साइबर विशेषज्ञ शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस दौरान साइबर सुरक्षा के संबंध में विचार-विमर्श किया गया एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta