गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. India goes down against World Champ Germans in Olymic Semifinal
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अगस्त 2024 (00:27 IST)

Olympic फाइनल खेलने का सपना टूटा, भारत जर्मनी से 2-3 से सेमीफाइनल हारा

जर्मनी, भारत को 3-2 से हराकर पुरुष हॉकी ओलंपिक के फाइनल में

Olympic फाइनल खेलने का सपना टूटा, भारत जर्मनी से 2-3 से सेमीफाइनल हारा - India goes down against World Champ Germans in Olymic Semifinal
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में 2-3 से हराकर का सामना करना पड़ा है। फाइनल में पहुंचे जर्मनी का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। वहीं भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए स्पेन से भिड़ेगी।

आज यहां खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में कर भारत काे बढ़त दिलाई। यह पेरिस 2024 पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में उनका आठवां गोल था। इस के साथ ही वह ओलंपिक में सर्वाधिक गोल करने वाले स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष पर पहुंचा गये है। पहले क्वार्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी के खिलाफ हावी रहा।

हालांकि, दूसरे क्वार्टर में केवल तीन मिनट में, गोंजालो पेइलाट ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।तीसरे क्वार्टर में भारत ने गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। सुखजीत सिंह ने 36वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह की मदद से पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोलकर बराबरी की। चौथे क्वार्टर में मार्को मिल्टकाऊ ने 54वें मिनट में गोल करके गत विश्व चैंपियन जर्मनी को निर्धारित समय के अंतिम क्वार्टर में बढ़त दिला दी।
ये भी पढ़ें
Paris Olympics : कब होगा विनेश फोगाट का फाइनल, कितनी बजे मीराबाई चानू का मुकाबला