शरद-पूर्णिमा की रात इस 1 मंत्र से चमकता है सौभाग्य
भागवत महापुराण में कहा गया है कि आप चाहते हैं आपका भाग्य, सौभाग्य बन जाए, चमकने लग जाए तो शरद पूनम पर चमकीले, श्वेत और आकर्षक चंद्र देव को इस मंत्र से पूजें । चांदी के बर्तन में दूध और मिश्री का भोग लगाकर इस मंत्र का रात भर जप करें। शरद पूर्णिमा की रात इस मंत्र से पाएं सौभाग्य का आशीर्वाद.....
"पुत्रपौत्रं धनं धान्यं हस्त्यश्वादिगवेरथम् प्रजानां भवसि माता आयुष्मन्तं करोतु मे।"