मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. murder of the indian student
Written By

न्यूजीलैंड में भारतीय छात्र की हत्या, सुषमा स्वराज ने पहल की

न्यूजीलैंड में भारतीय छात्र की हत्या, सुषमा स्वराज ने पहल की - murder of the indian student
ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में एक भारतीय छात्र की हत्या के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय उच्चायुक्त को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विदेश मंत्री ने हरियाणा के सिरसा में रहने वाले इस छात्र के परिवार से मिलने की भी इच्छा जताई है।


 
सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने खबरें देखीं हैं और इस बारे में न्यूजीलैंड स्थित अपने उच्चायुक्त को निर्देश दिए हैं।' जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र हरदीप सिंह हरियाणा के सिरसा जिले में रानियां गांव का रहने वाला था। करीब डेढ साल पहले वह स्टडी वीजा पर न्यूजीलैंड गया था और वह ऑकलैंड में रहकर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले ही उसे जॉब भी मिल गई थी। 
 
इस छात्र के परिवार द्वारा किए गए ट्वीट के जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा, ' मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। कृपया अपना नंबर दें, मैं आपसे फोन पर बात करूंगी, आपको दिल्ली आने की जरूरत नहीं।' मृतक हरदीप के परिजनों का आरोप है कि ऑकलैंड पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करके विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। वहां से उन्हें जवाब भी आ गया है।
 
इस मामले के संबंध में उल्लेखनीय है कि गत 25 दिसंबर को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में हरदीप सिंह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात को एक लड़की ने क्रिसमस पार्टी के दौरान अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक लड़की उस वक्त शराब के नशे में धुत थी।

ऑकलैंड शहर में युवाओं ने एक क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में 24 वर्षीय भारतीय छात्र हरदीप सिंह भी शामिल हुआ था। देर रात को अचानक शराब के नशे में धुत एक लड़की ने हरदीप पर चाकू से हमला कर दिया और उसने कई बार हरदीप पर वार किए। बाद में उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया लेकिन गहरी चोटों के कारण हरदीप सिंह की मौत हो गई थी।
 
ये भी पढ़ें
अदालत ने शशिकला के पति से संबंधित याचिका खारिज की