गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Infosys foundation USA
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (13:44 IST)

इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए की वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति घोषित

इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए की वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति घोषित - Infosys foundation USA
बर्कले, कैलिफोर्निया। कम्प्यूटर साइंस एजुकेशन वीक का हिस्सा रहे इन्फोसिस फाउंडेशन यूएसए ने छह दिसंबर को घोषणा की कि संस्था कम्प्यूटर साइंस शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से वंचित जनसंख्या को बहुत सारी छात्रवृत्तियों के जरिए उपलब्ध कराने का काम करेगा।
 
इस छात्रवृत्ति से नौ राज्यों के सैकड़ों छात्रों के लिए अमेरिका में डिजीटल असमानता को दूर करने में मदद मिलेगी। एजूकेशन वीक के तहत नि:शुल्क कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी जोकि वंचित छात्रों, अल्पसंख्यकों,  युवा वयस्कों और देश के सारे शिक्षाशास्त्रियों को प्रेरित करेंगी और उन्हें सशक्त बनाना है कि वे तकनीक के मात्र उपभोक्ता न बनकर इसके निर्माता बनें।
 
इसमें भाग लेने वाले गुटों में वे छात्र होंगे जो ग्रामीण या शहरों के भीतरी भागों में रहते हैं, ऐसे छात्र भी होंगे जोकि ऑटिज्म से पीडि़त हैं या अल्पसंख्यक वर्गों के छात्र हों। फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना सिक्का ने अपने एक बयान में कहा कि वे इस तरह के प्रयासों से छात्रों और शिक्षकों दोनों की गुणवत्ता बढाना चाहते हैं।

इस बयान के अनुसार इस तरह के वर्कशॉप दक्षिणी डकोटा स्थित अमेरिकन इंडियन साइंस एंड इंजीनियरिंग सोसायटी, बर्कले, कैलिफोर्निया स्थित कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीज प्रोग्राम, सीएटल, वाशिंगटन स्थित गर्ल डेवलप इट, न्यू यॉर्क स्थित टेक किड्‍स अनलिमिटेड और डेट्रायट, मिशीगन स्थित यस वी कोड आदि संस्थाएं शामिल हैं।  
ये भी पढ़ें
क्रिसमस के जश्न में चार चांद लगा दे यूल लॉग केक...