• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Indians kidnapped in Nigiria
Written By
Last Updated :विशाखापत्तनम , शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (08:02 IST)

नाइजीरिया में दो भारतीय नागरिकों का अपहरण

Indians
विशाखापत्तनम। संदिग्ध आतंकवादियों ने नाइजीरिया के बेन्यू राज्य के ग्बोको शहर से दो भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया।
 
विशाखापत्तनम के रहने वाले मंगीपुडी साई श्रीनिवास और उनके सहकर्मी अनिश शर्मा का गुरुवार को अपहरण कर लिया गया।
 
श्रीनिवास के रिश्तेदारों ने जिला कलेक्टर एन युवराज से आज मुलाकात की और दोनों अपहृत भारतीय नागरिकों को छुड़ाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन के बारे में 11 बातें जानिए