मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Indian student, California
Written By

कैलिफोर्निया में भारतीय छात्र को मारी गोली

कैलिफोर्निया में भारतीय छात्र को मारी गोली - Indian student, California
हैदराबाद। अमेरिका के कैलिफोर्निया में तेलंगाना के एक छात्र को गोली मार दी गई। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है। वह कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से मास्‍टर ऑफ साइंस की पढ़ाई के लिए 2015 में वहां गया था। 26 वर्षीय छात्र को उस शॉप पर गोली मारी गई, जहां वह पार्ट टाइम काम कर रहा था।
 
रिपोर्टों के अनुसार, घटना बीते रविवार शाम की है। 26 वर्षीय पीड़ित छात्र मुबीन अहमद के परिवार को कुछ रिश्‍तेदारों द्वारा अगले दिन सूचित किया गया। उसके पिता ने बताया कि उन्‍हें एक अस्‍पताल से कॉल आया, जहां मुबीन को भर्ती किया गया था। बताया गया कि उसकी हालत नाजुक है और वह होश में नहीं है।
 
पिता मुजीब अहमद ने बताया, अस्‍पताल प्रशासन ने मुझे कॉल किया, कहा कि मेरा बेटा आइसीयू में है और नाजुक हालत में है। हमें उसके पास जाने के लिए एक वीजा की जरूरत है। गौरतलब है कि छात्र का परिवार संगरेड्डी का रहने वाला है और उसके पिता एक रक्षा प्रतिष्‍ठान के लिए काम करते हैं। उन्‍होंने कृषिमंत्री टी हरीश राव व अन्‍य सरकारी प्रतिनिधियों से मुलाकात की है, जिन्‍होंने मदद का आश्‍वासन दिया।
 
राज्य सरकार ने भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस बारे में मदद मांगी है। गोली मारने के पीछे क्या कारण हैं, इस बारे में परिजनों को नहीं बताया गया है। मुबीन इसी साल फरवरी में पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था।
ये भी पढ़ें
प्रवासी साहित्य : मौन में संगीत...