गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. एनआरआई सिनेमा
  4. Cannes
Written By WD

ऐश्वर्या राय की फिल्म 'ज़ज़्बा' का प्रीव्यू 'कान' में लांच

कान
कान फिल्म फेस्टिवल से प्रज्ञा मिश्रा 
 
यह ऐश का कान में 14वां साल है और वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गुज़ारिश' के बाद पहली बार फिल्म कर रही हैं। 

इस फिल्म में वह एक वकील के किरदार में हैं और उनके साथ इरफ़ान खान, शबाना आज़मी और अनुपम खेर भी हैं। 
 
डायरेक्टर संजय गुप्ता ने इस फिल्म के पोस्टर रिलीज और प्रीव्यू के लिए कान फेस्टिवल को चुना और इसी के खातिर एक पार्टी भी हुई।


 


फोटो यॉट पर हुई उसी पार्टी का है। 


 
चित्र  सौजन्य : प्रज्ञा मिश्रा