मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. एनआरआई गतिविधि
  4. hedge fund manager
Written By

भारतीय मूल के हेज फंड प्रबंधक ने खुदकुशी की

भारतीय मूल के हेज फंड प्रबंधक ने खुदकुशी की - hedge fund manager
न्यूयॉर्क। अमेरिका में भारतीय मूल के एक हेज फंड पोर्टफोलियो प्रबंधक ने न्यूयॉर्क स्थित अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली। भारतीय मूल के इस व्यक्ति पर पिछले सप्ताह भेदिया कारोबार में शामिल होने का आरोप लगा था।

प्रतिभूति घोटाला एवं अन्य आरोपों का सामना कर रहे संजय वलवानी ने दो दवा कंपनियों की प्रतिभूतियों में कारोबार के लिए खाद्य एवं दवा प्रशासन में एक पूर्व अधिकारी से हासिल गोपनीय सूचना का इस्तेमाल किया था और 2.5 करोड़ डॉलर का कारोबारी लाभ कमाया।
 
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने इस बात की पुष्टि की कि वलवानी ने खुदकुशी की है। प्रवक्ता ने बताया कि वलवानी ने एक नोट लिखकर छोड़ा है और उनकी गर्दन तथा हाथ की कलाई पर जख्म के निशान थे। उनके शव के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।
 
वलवानी के वकील बैरी बर्के और एरिक ट्रिशवेल ने उनकी मौत को एक भयानक त्रासदी बताया है जिसे समझ पाना मुश्किल है। उन्होंने एक बयान में कहा कि वे एक अच्छे पिता, पति, बेटा और भाई एवं समर्पित मित्र, सहयोगी तथा मार्गदर्शक थे। 
 
बहरहाल, वलवानी पर 15 जून को आरोप लगाने वाले अमेरिकी वकील प्रीत भरारा के कार्यालय ने इस संबंध में टिप्पणी नहीं की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकारी दफ्तरों में योग की शाश्वत क्रियाएं