शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. नवरात्रि
  4. Navratri upay
Written By

नवरात्रि के 3 अचूक उपाय, महाष्टमी पर जरूर आजमाएं

नवरात्रि के अचूक उपाय
नवरात्रि का समापन करीब है। महाष्टमी और महानवमी देवी कृपा प्राप्ति का दिव्य अवसर है। वर्ष भर की शुभता के लिए इस दिन यह तीन उपाय आजमा कर देखें।    
 
पीपल के ग्यारह पत्ते लें । उन पर राम नाम लिखें पत्तों की माला बनाकर हनुमानजी को पहना दें। इससे सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं।
 
स्थिर लक्ष्मी प्राप्ति के लिए पान में गुलाब की 7 पंखुरियां रखकर तथा मां दुर्गा को अर्पित करें ।
 
लाल रंग के कम्बल के आसन पर बैठकर पूजन करें। 

ये भी पढ़ें
रेकी से आप रहेंगे स्वस्थ और सकारात्मक