सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. नवरात्रि
  4. Navratri songs
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (14:39 IST)

नवरात्रि गीत : चलो माँ के दर्शन करें

नवरात्रि गीत : चलो माँ के दर्शन करें - Navratri songs
-प्रो. सी.बी. श्रीवास्तव "विदग्ध"

आया नवरात्रि का त्यौहार,चलो माँ के दर्शन करें
अंबे मां का लगा है दरबार,चलो माँ के दर्शन करें

माता के दरसन है पावन सुहावन
नैनों से झरता है करुणा का सावन
भक्तों की माँ ही आधार,चलो माँ के दर्शन करें

माता के मंदिर की शोभा निराली
उड़ती ध्वजा लाल मन हरने वाली
खुला सबके लिये मां का द्वार,चलो माँ के दर्शन करें

मंदिर में जलती सुहानी वो जोती
जो मन के सब मैल किरणो से धोती
माता सुनती हैं सबकी पुकार चलो माँ के दर्शन करें