• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. नवरात्रि
  4. Navratri fasting rules
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 24 मार्च 2025 (16:20 IST)

जान लीजिए चैत्र नवरात्रि में माता के व्रत करने के नियम, इन नियमों के बिना पूरे नहीं माने जाएंगे नवरात्रि के व्रत

जान लीजिए चैत्र नवरात्रि में माता के व्रत करने के नियम, इन नियमों के बिना पूरे नहीं माने जाएंगे नवरात्रि के व्रत - Navratri fasting rules
Navratri fasting rules: नवरात्र हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। चैत्र नवरात्र का पर्व देवी दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित है। यह पर्व पूरे देश में बेहद खुशी और भव्यता के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इन नौ दिनों में माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति माता के नौ दिनों का व्रत पूरे विधि विधान और सभी नियमों का पालन करते हुए संपन्न करता है उसे पर माता की विशेष कृपा होती है

इस साल चैत्र नवरात्र 30 मार्च, 2025 से शुरू होगा और इसका समापन 07 अप्रैल, 2025 को होगा। ऐसे में जो लोग इस व्रत का पालन करने वाले हैं, उन्हें इससे जुड़े कुछ नियम (Chaitra Navratri 2025 Rules ) जान लेना चाहिए, ताकि व्रत में किसी भी प्रकार की गलती न हो।

ALSO READ: चैत्र नवरात्रि में करें लौंग के ये अचूक उपाय, माता के आशीर्वाद से मिलेगा हर समस्या से छुटकारा  
नवरात्र व्रत के नियम (Chaitra Navratri Vrat Niyam 2025) 
  • जो साधक नवरात्र के दौरान उपवास रख रहें हैं, उन्हें जल्दी उठना चाहिए।
  • व्रत के दौरान (Chaitra Navratri Vrat Mistakes) तामसिक चीजें जैसे - शराब, तंबाकू और मांसाहारी भोजन के सेवन से बचना चाहिए।
  • इन पूरे नौ दिनों तक साधक को नाखून काटने, बाल कटवाने या दाढ़ी काटने से बचना चाहिए।
  • व्रती कुट्टू, सिंघाड़े का आटा, दूध, साबूदाना, आलू और ऋतु फलों का सेवन कर सकते हैं।
  • व्रती को सरसों का तेल और तिल का सेवन नहीं करना चाहिए। हालांकि मूंगफली का तेल और घी का उपयोग किया जा सकता है।
  • नवरात्र के उपवास में रोजाना उपयोग वाले नमक का सेवन नहीं करना चाहिए, लेकिन सेंधा नमक का उपयोग किया जा सकता है।
  • व्रतियों को दिन में सोने से बचना चाहिए।
  • साधक को हमेशा साफ कपड़े पहनने चाहिए और चमड़े से बने कपड़ों व चीजों से दूर रहना चाहिए। इसके साथ ही काले कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए।
  • वहीं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस व्रत को नहीं रखना चाहिए।
  • इस दौरान महिलाओं का अपमान भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
  • इस दौरान घर में खुशनुमा माहौल रखना चाहिए।
  • इस दौरान व्रत को कहीं ठहरने से बचना चाहिए।
  • इस दौरान ज्यादा से ज्यादा देवी के मंत्रों का जाप करना चाहिए। ALSO READ: चैत्र नवरात्रि में घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए करिए ये सरल उपाय, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

    अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।



  •