• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi government 100 days
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जून 2017 (12:17 IST)

योगी आदित्यनाथ के 100 दिन का हिसाब

योगी आदित्यनाथ के 100 दिन का हिसाब - Yogi government 100 days
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए। इस अवसर पर अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए योगी ने कहा कि....

* यूपी में एंटी भू‍माफिया पोर्टल लांच किया गया। 
* महिला सुरक्षा के लिए 181 हेल्पलाइन की शुरुआत। 
* प्रदेश को माफिया और गुंडामुक्त बनाने की दिशा में काम। 
* वीआईपी कल्चर को समाप्त करने के लिए लाल और नीली बत्ती को हटाया गया। 
* 2018 तक यूपी को खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य। 2018 तक हर घर में शौचालय होगा। 
* बुंदेलखंड और पूर्वांचल में एक्सप्रेस का निर्माण किया जाएगा। एक्सप्रेस वे से अयोध्या और काशी को जोड़ेंगे। 
* यूपी में 166 दीनदयालय स्कूल खोलेंगे। 
* 150 एडवांस एम्बुलेंस योजना शुरू की। 
* यूपी की भाजपा सरकार ने किसानों के एक लाख रुपए तक के फसली ऋण को माफ किया। 
* ऋण माफी से 86 लाख किसानों को फायदा हुआ। 
* इस साल चार गुना ज्यादा गेहूं की खरीद की गई। 
* कर्ज माफी का असर पर विकास पर नहीं पड़ेगा। 
* सभी जिले मुख्‍यालयों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति, तहसील स्तर पर 20 घंटे एवं ग्रामीण स्तर पर 18 घंटे बिजली आपूर्ति।
* विरासत में मिली गड्‍ढायुक्त सड़कों को गड्‍ढामुक्त किया गया। 
* यूपी और राजस्थान के बीच अंतरराज्यीय परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर।
* यह सरकार लोक कल्याण के लिए समर्पित है और बिना किसी भेदभाव के काम करती है। 
* पिछली सरकार के कार्यकाल यूपी पिछड़ गया। 
* सरकार सबका साथ, सबका विकास के एजेंडे पर कायम है। 
* 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। 
* सुशासन के माध्यम से वर्तमान सरकार प्रदेश को आगे ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही है। 
*  गांव और किसान के विकास के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है। 
* राज्य सरकार किसानों के हितों को प्राथमिकता दे रही है। 
* सीमित संसाधनों के बीच राज्य का विकास बड़ी चुनौती। इस चुनौती को हमने स्वीकार किया। 
* किसी भी सरकार के आकलन के लिए 100 दिन का समय बहुत कम होता है।
* 100  दिनों की उपलब्धियों पर संतोष।
* सरकार यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रभावी प्रयास शुरू कर चुकी है। 
* चुनावी वादों को पूरा करने के लिए काम किए। 
* अंत्योदय का सपना पूर्ण करने की पहल। पहले यूपी प्रगति के पथ पर काफी पिछड़ गया था।