• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath
Written By
Last Updated : रविवार, 26 मार्च 2017 (23:39 IST)

योगी आदित्यनाथ के सामने आत्मदाह की कोशिश

योगी आदित्यनाथ के सामने आत्मदाह की कोशिश - Yogi Adityanath
गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने कर्ज नहीं चुका पाने से क्षुब्ध होकर गोरखनाथ मंदिर में आत्मदाह की कोशिश की।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री का गोरखनाथ मंदिर में जब कार्यक्रम चल रहा था, तभी बलिया जिले के राजपुर देवरी गांव के निवासी राजकुमार भारती ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि उसे मीडिया की मदद से ऐसा करने से रोक लिया गया। भारती के पास से एक पत्र बरामद किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उसने अपने इलाज के लिए ढाई लाख रपए कर्ज लिया था, मगर वह इसे चुका नहीं पा रहा है। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)