गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will conduct virtual AGM Reliance Industries
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (00:11 IST)

Reliance इंडस्ट्रीज करेगी 15 जुलाई को आभासी AGM का आयोजन

Reliance  इंडस्ट्रीज करेगी 15 जुलाई को आभासी AGM का आयोजन - Will conduct virtual AGM Reliance Industries
नई दिल्ली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 15 जुलाई को शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आभासी आयोजन करेगी। गौरतलब है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते सार्वजनिक सभाएं संभव नहीं हैं।

रिलायंस ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी 43वीं एजीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य ध्वनि-दृश्य माध्यमों के जरिए 15 जुलाई को दोपहर 2 बजे होगी। इससे पहले टीसीएस ने 11 जून को आभासी वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया था।

अभी तक आईपीओ के बाद रिलायंस की सभी एजीएम का आयोजन किसी बड़े विवाह समारोह की तरह किया गया है। कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के समय में एजीएम का आयोजन स्टेडियमों में किया जाता था।(भाषा)