गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who is Singham Anand Mishra of Assam, Can contest elections on BJP ticket in Bihar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (18:55 IST)

कौन हैं असम के सिंघम आनंद मिश्रा? बिहार में BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव

IPS Anand Mishra
IPS officer Anand Mishra resignation: असम-मेघालय कैडर 2011 के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी और लखीमपुर (असम) एसपी आनंद मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। मिश्रा काफी लोकप्रिय पुलिस अधिकारी रहे हैं और सोशल मीडिया में वे 'सिंघम' के नाम से मशहूर हैं। माना जा रहा है कि राजनीति के मैदान में उतरने के लिए मिश्रा ने इस्तीफा दिया है। 
 
आनंद मिश्रा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि 16 जनवरी, 2024 से मैं पदमुक्त होना चाहता हूं। आनंद ऐसे व्यक्ति हैं जो कानून और व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अपने समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं।
 
बक्सर सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव : माना जा रहा है कि आनंद मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे राज्य की बक्सर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। 
मोहन भागवत से की थी मुलाकात : आनंद ने कुछ समय पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की थी। इसी आधार पर अटकलें हैं कि वे जल्द ही भाजपा जॉइन कर सकते हैं। भाजपा के कई अन्य नेताओं से भी उनके अच्छे संबंध हैं। मिश्रा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि निजी जीवन में स्वतंत्रता और सामाजिक सरोकारों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। 
 
मिश्रा बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत पड़सौरा गांव के निवासी हैं। उनकी शिक्षा और परवरिश कोलकाता में हुई है। असम के नगांव जिले में तैनाती के दौरान ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए वे काफी चर्चा में रहे थे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
संतानोत्पत्ति के लिए कैदी को मिली पैरोल, हाईकोर्ट ने कहा उसका मौलिक अधिकार है