1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather Update : Mansoon covered whole India
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (14:28 IST)

Weather Update : 5 दिन के विलंब से पूरे देश में पहुंचा मानसून

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून 5 दिन की देरी के बाद, मंगलवार को पूरे देश में छा गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।
 
आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश में 8 जुलाई को पहुंच जाता है। सोमवार को मानसून दिल्ली को तरसता छोड़कर अपने आखिरी पड़ाव जैसलमेर और गंगानगर जिलों तक पहुंच गया था। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अनेक हिस्सों में बारिश हुई जिसके बाद मौसम विभाग ने मानसून के दिल्ली आगमन की घोषणा कर दी।
 
आईएमडी ने कहा, 'पिछले 4 दिन से बंगाल की खाड़ी से नमी वाली पुरवाई हवाओं के चलने से बादलों का दायरा बढ़ गया और कई स्थानों पर बारिश हुई। दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ गया है और दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बाकी स्थानों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के बाकी बचे हिस्सों में दस्तक दे चुका है।'
 
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्य तारीख 8 जुलाई से कुछ विलंब से, 13 जुलाई को पूरे देश में पहुंचा है।
ये भी पढ़ें
Cyber Attack : इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक, पीएम मोदी के बारे में लिखी आपत्तिजनक बात