Weather Update : मध्यप्रदेश समेत 9 राज्यों में बारिश की संभावना, अगले 5 दिनों में यहां बढ़ेगी गर्मी
नई दिल्ली। पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं एवं केरल से मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव की रेखा होने से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में बारिश हुई। अगले 24 घंटे में 9 राज्यों में बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।
मध्यप्रदेश में गिरे ओले : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को ओलावृष्टि एवं बारिश होने के साथ-साथ आंधी-तूफान आया। रविवार को भी राज्य में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार भोपाल में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 4.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि बालाघाट के मलाजखंड में 0.6 मिलीमीटर, इंदौर में 0.3 मिलीमीटर और गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इनके अलावा, प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में भी बूंदाबांदी हुई।
ओडिशा में बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत : ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्मशान घाट गए इन लोगों ने बारिश के दौरान एक आम के पेड़ के नीचे शरण ली थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। मृतकों की पहचान सुबासिनी दास (70), जिबती नाइक (30) और हेमलता हो (25) के रूप में हुई।
अगले 24 घंटों में इन राज्यों में बारिश की संभावना : मौसम एजेंसी स्कायमेट वेदर डॉट कॉम के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर-पश्चिम तेलंगाना के आसपास के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इन क्षेत्रों में छिटपुट ओलावृष्टि भी संभव है। पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है। अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।