मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update 4 july
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (11:41 IST)

15 राज्यों में अगले 5 दिन जमकर बरसेगा पानी, IMD ने जारी किया अलर्ट

15 राज्यों में अगले 5 दिन जमकर बरसेगा पानी, IMD ने जारी किया अलर्ट - weather update 4 july
Weather Update : गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। हालांकि दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब में लोगों को उमस की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत 15 राज्यों में अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। 
 
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्व बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, दक्षिण गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई।
 
rain
आज कैसा रहेगा मौसम : अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।
 
पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें
मानकों पर खरी नहीं उतरी कोविड-19 की Feravir, दर्ज हुई FIR