गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 feravir medicine fails on standards
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (12:01 IST)

मानकों पर खरी नहीं उतरी कोविड-19 की Feravir, दर्ज हुई FIR

मानकों पर खरी नहीं उतरी कोविड-19 की Feravir, दर्ज हुई FIR - covid 19 feravir medicine fails on standards
Feravir : कोरोना वायरस के इलाज में प्रयोग होने वाली फेराविर दवा औषधि विभाग की जांच में मानकों पर खरी नहीं उतरी है। अब विभाग ने दवा निर्माता कंपनी तथा 3 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
 
नोएडा के जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि महामारी के दौरान फेराविर दवा की काफी मांग थी और बीमारी के इलाज में इस दवा का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि जून 2021 में दादरी के एक मेडिकल स्टोर से फेराविर दवा का नमूना लिया गया था और रिपोर्ट आने के बाद जांच शुरू की गई है।
 
बब्बर ने बताया कि दवा बनाने वाली कंपनी ‘मैस्कॉट हेल्थ सीरीज’, हरिद्वार से जवाब मांगा गया। कंपनी ने दवा बनाने की बात स्वीकार की लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी।
 
उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद कंपनी और तीन लोगों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मोहाडी फॉल पर मौत की सेल्फी, पैर फिसलने से खाई में गिरे युवक की मौत