बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. VG siddhartha dead body found updates
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 जुलाई 2019 (09:53 IST)

कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव नदी में मिला, 2 दिन से लापता थे

कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव नदी में मिला, 2 दिन से लापता थे - VG siddhartha dead body found updates
बेंगलुरु। देश के सबसे बड़े कॉफी चेन 'कैफे कॉफी डे' (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव  36 घंटे के तलाश अभियान के बाद बुधवार को नेत्रावती नदी से बरामद किया गया। वे सोमवार रात से लापता थे।

मेंगलुरु पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि बुधवार तड़के शव को नदी में बहता हुआ देखा गया। शव को नदी से बाहर निकाले के बाद वेनलॉक अस्पताल भेज दिया गया है। पाटिल ने कहा कि इस संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

रिपोर्टों के अनुसार, सिद्धार्थ का शव उल्लाल से 5 किलोमीटर की दूरी से बरामद किया गया, जहां उन्हें अंतिम बार देखा गया था। सीसीडी के मालिक के ड्राइवर के बयान के बाद उनके नदी में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही थी।

तट रक्षक दल और अन्य एजेंसियों के 200 से अधिक कर्मी मंगलवार सुबह से सिद्धार्थ की तलाश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार तट रक्षक बल, नौसेना, गोताखोर, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और वायुसेना के हेलीकॉप्टर को सिद्धार्थ की तलाश में लगाया गया था।